किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर, तुरंत कर लें ये काम, वरना खातों में नहीं आएगी 21वीं किस्त

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। योग्य किसानों के खातों में अगली 2000 रुपये की किस्त 19 नवंबर को भेज दी जाएगी। लेकिन ध्यान रहे- एक छोटी सी चूक आपकी किस्त रोक सकती है। अगर आपने ई-KYC नहीं कराई, तो आपके खाते में पैसा नहीं आएगा।

किन्हें मिलेगा फायदा?

इस योजना का लाभ वही किसान उठा पाएंगे जिनकी जमीन का विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज है, जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं और जिनकी ई-KYC सफलतापूर्वक पूरी है। आधार कार्ड इस योजना में लाभार्थियों की पहचान स्थापित करने के लिए सबसे ज़रूरी दस्तावेज माना गया है।

ई-KYC कैसे करें? तीन आसान तरीके

किसान अपनी सुविधा के अनुसार निम्नलिखित तरीकों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं-

  • OTP-आधारित ई-KYC
  • बायोमेट्रिक-आधारित ई-KYC
  • फेस-ऑथेंटिकेशन आधारित ई-KYC

पीएम किसान पोर्टल की खास बातें

किसान pmkisan.gov.in पर जाकर “किसान कॉर्नर” में उपलब्ध अपनी स्थिति जानें फीचर से अपनी पूरी जानकारी देख सकते हैं। पोर्टल तेज और आसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा देता है। इच्छुक किसान नज़दीकी CSC सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के जरिए घर बैठे आधार से जुड़ा बैंक खाता भी खोला जा सकता है।

फेस-ऑथेंटिकेशन से ई-KYC- सबसे आसान तरीका

मोबाइल से ही ई-KYC करने का नया और सरल तरीका अब उपलब्ध है। इसके लिए यह स्टेप फॉलो करें-

  • Google Play Store से PM-Kisan Mobile App और Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलकर अपने पीएम किसान वाले मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • लाभार्थी स्थिति पेज पर जाएं।
  • अगर ई-KYC स्थिति “नहीं” दिख रही हो, तो ई-KYC पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर दर्ज करें और चेहरे की पहचान के लिए अनुमति दें।
  • चेहरा सफलतापूर्वक स्कैन होते ही ई-KYC पूरी हो जाएगी।

ध्यान रहे: किसी भी तरीके से की गई ई-KYC की जानकारी 24 घंटे बाद लाभार्थी स्थिति में दिखाई देती है। किसान अपनी स्थिति पोर्टल या PM-Kisan ऐप के KYC सेक्शन में चेक कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar