PM Kisan Yojana: किसान ध्यान दें... जानिए आपके खाते में 21वीं किस्त आएगी या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 01:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क : देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को हर साल सरकार की ओर से ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में दी जाती है। हर चार महीने में किसानों के खाते में ₹2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
पिछली किस्त अगस्त में जारी हुई थी
अब तक इस योजना की 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। पिछली यानी 20वीं किस्त अगस्त में आई थी, जिसमें करीब 9.8 करोड़ किसानों को राशि भेजी गई थी। अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है।
यह भी पढ़ें - Silver Crash: गुरु नानक जयंती पर चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, देखें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट
नवंबर में जारी हो सकती है 21वीं किस्त
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार नवंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में अगली किस्त जारी कर सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है। योजना के नियमों के अनुसार, हर चार महीने पर राशि भेजी जाती है, इसलिए संभावना है कि नवंबर में ही यह किस्त किसानों के खातों में पहुंच जाएगी।
ऐसे चेक करें कि किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं
किसानों को किस्त का स्टेटस जानने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे ही यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जानें पूरा प्रोसेस:
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर 'Know Your Status' विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- अगर रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो 'Know Your Registration Number' पर क्लिक करके उसे दोबारा प्राप्त करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें और 'Get Data' पर क्लिक करें।
- कुछ ही सेकंड में आपकी स्क्रीन पर पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगा।
सरकार का लक्ष्य
सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के सभी पात्र किसानों को PM Kisan Yojana का लाभ समय पर मिले। 21वीं किस्त जारी होने के बाद लाखों किसानों को दोबारा आर्थिक राहत मिलेगी और रबी सीजन की तैयारियों में उन्हें सहायता मिलेगी।
