PM Kisan Yojana: आधार से जुड़ा ये काम नहीं किया तो 21वीं किस्त में होगी देरी, तभी खाते में आएंगे ₹2000, जल्द करें अपडेट
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 02:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC), आधार लिंकिंग या बैंक डिटेल अपडेट नहीं किया है, तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है। सरकार ने साफ निर्देश दिया है कि जिन किसानों का रिकॉर्ड पूरा और सही नहीं होगा, उन्हें किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?
ई-केवाईसी इसलिए जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकार की दी जाने वाली राशि सीधे असली किसानों के बैंक खातों में ही पहुंचे। पहले कई बार देखा गया कि फर्जी लाभार्थियों ने योजना का फायदा उठाया। ऐसे मामलों को रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आधार लिंकिंग और ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। ई-केवाईसी पूरी होने के बाद ही किसानों के रिकॉर्ड को DBT (Direct Benefit Transfer) सिस्टम से जोड़ा जाता है, जिससे किस्त सीधे उनके खाते में जाती है।
घर बैठे ऐसे करें ई-केवाईसी
अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें —
➤ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
➤ होमपेज पर दाईं ओर “e-KYC” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
➤ अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और “Search” पर क्लिक करें।
➤ इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।
➤ OTP दर्ज करते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
➤ यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है, इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
पीएम मोदी करेंगे किस्त जारी
हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत करने के बाद नई किस्त जारी करेंगे। उम्मीद है कि 21वीं किस्त नवंबर के मध्य तक किसानों के खातों में भेज दी जाएगी। सरकार हर चार महीने में किसानों को ₹2000 की किस्त देती है, यानी एक साल में कुल ₹6000 रुपये सीधे किसानों के खातों में जमा होते हैं। इस योजना से अब तक लाखों किसान लाभान्वित हो चुके हैं और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है।
