PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले आ सकती है 21वीं किस्त, नहीं किए ये 5 काम तो अटक सकता है पैसा

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को दिवाली 2025 से पहले 2,000 रुपये की 21वीं किस्त जारी की जा सकती है। इससे लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि सभी पंजीकृत किसानों को यह किस्त मिले, क्योंकि जिन किसानों ने कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी नहीं की हैं, उनके खाते में यह रकम नहीं आएगी।

सरकार की ओर से पहले ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे बाढ़ प्रभावित राज्यों के कुछ पात्र किसानों को यह किस्त जारी की जा चुकी है। लेकिन अन्य राज्यों में जिन किसानों ने नीचे दिए गए 5 जरूरी काम नहीं किए हैं, उन्हें भुगतान मिलने में दिक्कत हो सकती है। त्योहार के मौके पर धनराशि समय पर प्राप्त हो, इसके लिए इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना जरूरी है।
e-KYC जरूर कराएं

यदि आपने अब तक PM किसान योजना की e-KYC नहीं करवाई है तो तुरंत करवा लें। e-KYC के बिना कोई भी किस्त जारी नहीं की जाएगी। आप OTP के जरिए pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन e-KYC कर सकते हैं या नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक e-KYC भी करवा सकते हैं।

बैंक डिटेल्स में कोई गड़बड़ी हो तो सुधारें

यदि आपके बैंक खाते में कोई त्रुटि है, जैसे गलत IFSC कोड, बंद खाता, या खाता आधार से लिंक न होना तो भुगतान रुक सकता है। इसलिए तुरंत अपने बैंक डिटेल्स चेक और अपडेट कर लें।

जमीन का वेरिफिकेशन जरूरी

योजना का लाभ पाने के लिए PM किसान पोर्टल पर जमीन से जुड़े दस्तावेजों का वेरिफिकेशन अनिवार्य है। गलत या अधूरे दस्तावेजों की स्थिति में लाभार्थी सूची से नाम हटाया जा सकता है। सही दस्तावेज अपलोड कर जमीन का सत्यापन पूरा करें।

फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य

राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही फार्मर रजिस्ट्री में नाम दर्ज होना जरूरी है। केवल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से किस्त नहीं मिलेगी, जब तक कि किसान का नाम फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज न हो। इसे अपने राज्य की कृषि विभाग वेबसाइट या CSC सेंटर के जरिए चेक करें।

बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम जरूर चेक करें

किसान का नाम पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में होना जरूरी है। pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर "बेनिफिशियरी स्टेटस" में अपना नाम और भुगतान की स्थिति जरूर चेक करें।

किस्त पाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान:

- e-KYC पूरी होनी चाहिए

- बैंक डिटेल्स सही और अपडेटेड हों

- जमीन से संबंधित दस्तावेज सही और वेरीफाइड हों

- फार्मर रजिस्ट्री में नाम दर्ज हो

- बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम हो

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News