पीएम मोदी ने गुजरात से पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश, कहा- कांटे को निकालकर रहेंगे
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक भव्य रोड शो के बाद पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि,"कांटे को निकालकर रहेंगे,"पीएम का ये मैसेज पाकिस्तान के प्रति भारत के दृढ़ रुख को दर्शाता है।"ऑपरेशन सिंदूर" के बाद अपनी पहली गुजरात यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने यह भी कहा कि "ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए" और PoK का भी जिक्र किया।
देशभक्ति का 'ज्वार' और पाकिस्तान पर निशाना-
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश भर में व्याप्त देशभक्ति की भावना पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "मैं दो दिन से गुजरात में हूं। कल मुझे वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया ऐसा लग रहा है कि देशभक्ति का ज्वार, मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम और ये सिर्फ गुजरात में नहीं हिन्दुस्तान के कोने में है। हर हिन्दुस्तानी के दिल में है।"
'कांटा' और भारत का संकल्प-
पाकिस्तान को "कांटे" के रूप में संदर्भित करते हुए, पीएम मोदी ने भारत के दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर दुखता है, हमने तय कर लिया है कि उस कांटे को निकाल कर रहेंगे।" यह बयान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और भारत के खिलाफ उसकी शत्रुतापूर्ण गतिविधियों को खत्म करने के भारत के इरादे को स्पष्ट करता है। प्रधानमंत्री का यह दौरा "ऑपरेशन सिंदूर" की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जो पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की जवाबी कार्रवाई थी।