गुजरात चुनाव में अंतिम चरण में पहुंचा चुनाव प्रचार: पीएम ने सूरत में किया रोड शो, लगे मोदी-मोदी के नारे

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात विधानसभा के पहले चरण के लिए अब चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। सोमवार को गुजरात में पहले चरण के लिए प्रचार थम जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीन जनसभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने सूरत एयरपोर्ट से 30 किमी लंबा रोड शो किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़कों पर खड़े हैं। प्रधानमंत्री की सड़क का मार्ग मोदी मोदी के नारों से गुंजायमान हो गया है।

प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह
देश के प्रधानमंत्री और गुजरात के सपूत नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री का स्वागत करने और नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े हैं। प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से अब्रामा गोपीन गांव में सभा स्थल तक 30 किमी लंबा मार्ग सड़क मार्ग से जाना है। सड़क के दोनों ओर मोदी समर्थकों का भारी हुजूम नजर आ रहा है। शहर की सड़कें मोदी-मोदी के नारों से गूंज रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News