विवादों में आया Amazon! 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 26 हजार में बिक रही है प्लास्टीक की बाल्टी, यूजर्स हुए परेशान
punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 04:42 PM (IST)
नेशनल डेस्क: Online Shopping करने वालों के लिए मज़ेदार खबर सामने आई है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर इन दिनों एक प्लास्टीक की बाल्टी 26 हजार में बिक रही हैं। जी हां, Amazon 26 हजार में एक प्लास्टीक की बाल्टी बेची जा रही हैं इतना ही नहीं इसके साथ एक ऑफर भी दिया जा रहा है। ऑफर यह है कि पहले इस बाल्टी की कीमत करीब 35 हजार थी, लेकिन 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद उसकी कीमत 26 हजार हुई है।
Just found this on Amazon and I don't know what to do pic.twitter.com/hvxTqGYzC4
— Vivek Raju (@vivekraju93) May 23, 2022
दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें एक प्लास्टीक की बाल्टी दिख रही है। उस फोटो में यह दावा किया जा रहा है कि उस प्लास्टीक की बाल्टी की कीमत 26 हजार रुपए है। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस प्लास्टीक की बाल्टी को वेंडर द्व्रारा नो कॉस्ट ईएमआई पर भी दिया जा रहा है। यही नहीं इसे खरीदने पर कैश बैक का भी ऑफर है। फोटो को शेयर करने के बाद यूजर ने लिखा कि मुझे यह अमेजन पर मिला है, समझ नहीं आता कि इसको क्या करूं। वहीं फोटो वायरल होने के बाद इस प्रोडक्ट को कंपनी द्वारा हटा दिया गया है।