नर्सरी दाखिले की तैयारी शुरू, 28 नवंबर से 20 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तारीख

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजधानी के करीब 1700 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो रही है। इस बार की दाखिला प्रक्रिया में अभिभावकों को आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए 20 दिसंबर तक का समय मिलेगा। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन की शुरुआत: 28 नवंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2023
आवेदकों की सूची: 3 जनवरी 2024
अंकों के साथ सूची: 10 जनवरी 2024
प्रथम सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ): 17 जनवरी 2024
दूसरी सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ): 3 फरवरी 2024
दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि: 14 मार्च 2024

दाखिले के लिए दस्तावेज़

अभिभावकों को फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 25 रुपये का भुगतान करना होगा और इस बार स्कूलों से प्रोस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है। आवेदन करते वक्त जिन दस्तावेज़ों की जरूरत होगी, उनमें शामिल हैं:

: राशन कार्ड (अभिभावक के नाम पर)
: डोमिसाइल प्रमाणपत्र (अभिभावक और बच्चे दोनों के नाम पर)
: वोटर आई-कार्ड
: बिजली, पानी या टेलीफोन का बिल
: आधार कार्ड (माता-पिता के नाम का)

आवेदन के नियम और गाइडलाइंस

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, स्कूलों को केवल 25 रुपये का पंजीकरण शुल्क लेने की अनुमति है। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की कैपिटेशन फीस या डोनेशन नहीं ली जा सकती। दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को लॉटरी प्रक्रिया में भी पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। लॉटरी की वीडियोग्राफी की जाएगी और अभिभावकों की उपस्थिति में ही इसे निकाला जाएगा।

स्कूलों के दाखिला मानक

इस बार स्कूलों को अपने दाखिला मानक तैयार करने की छूट दी गई है, लेकिन वे पहले से हटाए गए मानकों को शामिल नहीं कर सकते। सौ अंकों के प्वाइंट सिस्टम के तहत स्कूल भाई-बहन, एकल अभिभावक, दूरी, पूर्व छात्र आदि मानकों को शामिल कर सकते हैं। हालांकि, इन मानकों को पूरी पारदर्शिता, तर्कसंगत और भेदभाव रहित तरीके से परिभाषित किया जाना चाहिए।

नर्सरी के लिए आयु सीमा

: नर्सरी में प्रवेश के लिए आयु 31 मार्च तक 4 वर्ष से कम होनी चाहिए।
: केजी (प्री-प्राइमरी) में प्रवेश के लिए आयु 5 वर्ष से कम होनी चाहिए।
: पहली कक्षा के लिए आयु 6 वर्ष से कम होनी चाहिए।

फीस में कोई बदलाव नहीं 

बता दें कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले पैरेंट्स को बतौर रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये ही देनी होगी। निदेशालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इन प्राइमरी और कक्षा 1 सहित अन्य कक्षाओं में दाखिले के इच्छुक पैरेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ें और समझे कि दाखिले से जुड़े नियम और शर्तें क्या हैं, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News