आदित्य बिरला लेकर आया ''सन लाइफ म्यूचुअल फंड'', 28 नवंबर तक खरीदारी के लिए खुला रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 06:07 PM (IST)
मुंबई, 14 नवंबर, 2024 : आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड (एबीएसएलएएमसी) को वर्ष 1994 में निगमित किया गया था। आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स इंक. कंपनी के प्रोमोटर और प्रमुख शेयरधारक हैं। एबीएसएलएएमसी मुख्य रूप से भारतीय न्यास अधिनियम, 1882 के अंतर्गत पंजीकृत न्यास, आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड का निवेश प्रबंधक है। इस संपदा प्रबंधक ने आदित्य बिरला सन लाइफ बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक खुली अवधि का इंडेक्स फंड है जो बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्बर टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है। न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 14 नवंबर 2024 से लेकर 28 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश पर आकर्षक वृद्धि की संभावना है।
मॉर्गन स्टैनले की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार बजटीय पूँजी व्यय में अनुमानित चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 15% और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) गुणक का प्रभाव शानदार 2.5 गुणा से लेकर 3.5 गुणा तक है। इस सेक्टर में विभिन्न प्रकार की कंपनियाँ शामिल हैं, जिन्हें सरकारी पहलों द्वारा काफी प्राथमिकता दी जा रही है। विश्लेषकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रया मिली है, इसके पास मजबूत ऑर्डर अपेक्षित हैं और इसके बारे में आशाजनक लाभ की भविष्यवाणी की गई है। उत्पाद से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, माल और सेवा कर और विद्युत् क्षेत्र में प्रगति जैसे महत्वपूर्ण सुधारों से इस वृद्धि को और भी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में निवेशक के सुदृढ़ विश्वास के कारण पिछले पाँच वर्षों में उछाल आया है, जिससे इस सेक्टर की संभावना का पता चलता है।
इस नए फंड के लॉन्च के अवसर पर आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, ए. बालसुब्रमण्यिन ने कहा कि, "भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर निवेशकों के लिए भारत की विकास गाथा के साथ चलने के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। सरकार इंफ्रास्ट्रक्बर पर पूरा फोकस बनाए हुए है और इसे लेकर प्रतिबद्ध है, इसके साथ ही जनसंख्या बढ़ने से घरेलू उपभोग भी बढ़ रहा है, ऐसे में यह सेक्टर भारत की आर्थिक वृद्धि में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे हम अमृत काल 2047 के सपने को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे हैं, एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत की यात्रा को साकार करने में ऊर्जा, निर्माण, इंजीनियरिंग, परिवहन और जनोपयोगी सेवाओं जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण होती जायेगी। साथ ही, बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्बर इंडेक्स में इंफ्रा क्षेत्र में स्टॉक्स / सब- सेक्टर्स का व्यापक प्रतिनिधित्व है।"
बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स को ट्रैक करने वाला पहला इंडेक्स फंड ने एक अनूठा नजरिया दिया है। इसके लिए नियंत्रित भार आवंटन के साथ मोमेंटम की रणनीतियों का संयोजन किया गया है। यह पाँच प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्बर समूहों में विविधता लाकर, जोखिम का प्रबंधन करते हुए सेक्टर की विकास क्षमता के लिए संतुलित जोखिम प्रदान करता है। इस प्रकार यह भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर बाजार में संरचित विविधीकरण की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है।