Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ रात भर रहेगा रोशन, लगाई जा रही 40 हजार रिचार्जेबल लाइट्स

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 10:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इस बार महाकुम्भ मेले की भव्यता और दिव्यता बढ़ाने लिए पहली बार 40,000 से अधिक चार्ज होने वाले बल्ब लगाए जा रहे हैं। ये बल्ब खुद चार्ज होते हैं और बिजली गुल होने पर भी प्रकाश देते हैं। 

अधिशासी अभियंता (कुम्भ) अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि शिविरों में दी जाने वाली बिजली व्यवस्था में इस बार सामान्य एलईडी बल्ब के साथ ही चार्ज होने वाले बल्ब भी उपयोग में लाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार पूरे मेला क्षेत्र में 40 से 45 हजार के बीच चार्ज होने वाले बल्ब भी लगाए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि आमतौर पर एक चार्ज होने वाले बल्ब की कीमत लगभग 600 से 700 रुपये के बीच होती है, ऐसे में 45 हजार बल्ब लगाने पर करीब 2.7 करोड़ रुपए का खर्च होने की संभावना है। सिन्हा ने कहा कि शिविर के बाहर 2,000 ‘सोलर हाईब्रिड” लाइट लगाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोलर हाईब्रिड लाइटें बिजली जाने पर भी लगातार काम करती रहेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News