बर्फ से ढकी हवाई पट्टी पर फिसल गया सैंकड़ों यात्रियों से भरा विमान

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 12:22 PM (IST)

टोक्यो: नई दिल्ली से आया जापान एयरलाइन्स का एक विमान शुक्रवार को नरीता हवाईअड्डे की बर्फ से ढकी हवाईपट्टी पर फिसल गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद नरीता हवाईअड्डे के कुछ हिस्से को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया। हवाईअड्डे और विमान एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 201 यात्री और चालक दल के सदस्य थे जिन्हें बोइंग 787 से सुरक्षित उतार लिया गया।

सरकारी प्रसारक एन.एच.के. ने बताया कि विमान का एक पहिया हवाईपट्टी पर शायद बर्फ के ढेर पर फिसल गया था। देश की मौसम एजेंसी ने नरीता के आसपास के हिस्से सहित पूर्वी जापान के कांतो क्षेत्र के कुछ हिस्से में मामूली हिमपात होने का अनुमान जताया है। टीवी फुटेज में हवाईअड्डे पर मैदान में कुछ बर्फ पड़ी दिखाई गई। हालांकि हवाई पट्टियों और टैक्सी वाले स्थान से बर्फ हटा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News