Plane Crash: पतंग की तरह लहराते हुए समंदर में गिरा विमान क्रैश, सभी सवार यात्रियों की मौत VIDEO
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: थाईलैंड के प्राचुआब किरी खान प्रांत में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें पुलिस अधिकारियों से भरा एक छोटा विमान समंदर में गिर गया। हादसे में विमान में सवार पांच पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। यह हादसा हुआ हिन जिले के पास हुआ, जहां विमान पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए परीक्षण उड़ान पर था। रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ था। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में विमान का मलबा दिखाई दे रहा है।
JUST IN: Police plane crashes in southern Thailand, killing all 6 police officers on board pic.twitter.com/3T0ZXi1nGH
— BNO News Live (@BNODesk) April 25, 2025
हवाई अड्डे से कुछ ही दूर हुई यह दुर्घटना, थाईलैंड की पुलिस के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे। स्थानीय जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, पांच अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य अधिकारी गंभीर हालत में अस्पताल में है। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, और अधिकारियों ने विमान के ब्लैक बॉक्स से डाटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।