MBA चाय वाला से लेकर अनुष्का राठोड़ तक, पीयूष गोयल ने देश के 50 से ज्यादा Youtuber से की बात...इस पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश के 50 से अधिक शीर्ष यूट्यूबर से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान हस्तकला को लोकप्रिय बनाने, मोटे अनाज (श्री अन्न) के लाभ और उपभोक्ता जागरूकता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बातचीत 23 जून को हुई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इसमें शामिल होने वाले विभिन्न यूट्यूबर्स में विवेक बिंद्रा, गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी), विराज सेठ (मोंक एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक), गणेश प्रसाद (थिंक स्कूल), श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर), प्रफुल बिल्लोर (एमबीए चाय वाला) और अनुष्का राठोड़ (अनुष्का राठोड़ फाइनेंस) प्रमुख थे।

 

उन्होंने बताया, “केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष यूट्यूबर के साथ सार्थक संवाद किया।” संवाद के दौरान उपभोक्ता जागरूकता, साइबर सुरक्षा, पर्यटन बढ़ाने के तरीकों, हथकरघा और हस्तशिल्प को लोकप्रिय करने और मोटे अनाज के फायदों पर चर्चा हुई और गोयल ने इन विषयों और अधिक कंटेंट तैयार करने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने कंटेंट क्रिएटरों को अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने सहित पांच संकल्पों का प्रचार करने के लिए भी आमंत्रित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News