Neha Kakkar के गाने ने फैलाई अश्लीलता, Candy Shop में डांस मूव्स और लिरिक्स ने उड़ाई भारतीय संस्कृति की धज्जियां
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 03:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘candy shop’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवादों में घिर गया है। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यूजर्स जमकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए देश की संस्कृति की धज्जियां उड़ा दी हैं। इतना ही नहीं, गाने के लिरिक्स भी इतने भद्दे हैं कि इस गाने को सुनने वाला भी शर्मसार हो जाए। बता दें कि इस गाने को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया है, म्यूजिक और लिरिक्स टोनी का है। इस गाने के रीलीज होते ही फैंस ने इस गाने की जमकर अलोचना की है। यूजर का कहना है कि नेहा शादीशुदा होने के बावजूद ऐसी हरकतें करती शोभा नहीं देती।
लिरिक्स और डांस पर उठे सवाल
‘कैंडी शॉप’ के म्यूजिक वीडियो को लेकर सबसे ज्यादा आपत्ति इसके डांस मूव्स और बोल पर जताई जा रही है। कई यूजर्स ने गाने के लिरिक्स को “वल्गर” और “भद्दा” बताया है, वहीं कुछ ने इसकी कोरियोग्राफी को बेवजह उकसाने वाली करार दिया। कुछ दर्शकों का कहना है कि यह गाना K-pop स्टाइल की नकल करने की नाकाम कोशिश लगता है, जिसमें न तो भारतीय फील है और न ही कोरियन म्यूजिक की पहचान।
Hot take (or maybe not):
— Diksha (@brainybeauty_) December 16, 2025
Biggest downfall of 2025 has to be Neha Kakkar.
I meannnn.. Why!!! Thoughts? 👀 pic.twitter.com/SZhIczop1H
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने कमेंट किया, “नेहा कक्कड़ आखिर करना क्या चाहती हैं? भारतीय संस्कृति को किस दिशा में ले जा रही हैं?” दूसरे ने लिखा, “इनके गाने और वीडियो दिन-ब-दिन और ज्यादा घटिया और बेशर्म होते जा रहे हैं।”
वहीं एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कह दिया, “ना इसमें इंडियन टच है, ना कोरियन स्टाइल… बस दिखावा है।” कई लोगों ने नेहा की पर्सनल इमेज, उम्र और लुक्स को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिस पर उनके फैंस ने नाराजगी जाहिर की।
Neha Kakkar fall is so quick and ugly.
— Dear Men (@Dear_Men_Life) December 17, 2025
Trying to copy Hollywood singers like Taylor Swift and Ketty Perry, she looks so cringe and stupid.
On top of that, the music is so crap that it is making absolute poop to watch and hear.
pic.twitter.com/s7Xni1hXm1
टोनी कक्कड़ भी हैं निशाने पर
ट्रोलर्स का कहना है कि गाने में जिस तरह के शब्दों का चयन और विज़ुअल प्रेज़ेंटेशन किया गया है, वह सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यंग जेनरेशन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब कलाकारों की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग होती है, तो उन पर सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी भी बनती है। उनका मानना है कि पॉपुलैरिटी के नाम पर वल्गैरिटी को बढ़ावा देना सही दिशा नहीं है।
