20 साल बाद रिकॉर्ड सफलता! पियूष गोयल ने नेतन्याहू तक पहुंचाया PM मोदी का खास संदेश, भारत–इज़राइल साझेदारी को मिलेगी नई रफ्तार!

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:58 PM (IST)

International Desk: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने तीन दिन के सफल इज़राइल दौरे के अंत में यरुशलम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गर्मजोशी भरा संदेश भी पहुंचाया।गोयल ने नेतन्याहू को अपने दौरे की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें इज़राइल के अर्थव्यवस्था मंत्री निर बारकात के साथ बैठक,इंडिया–इज़राइल बिज़नेस फोरम और CEOs फोरम का सफल आयोजन और Free Trade Agreement (FTA) शुरू करने के लिए Terms of Reference पर हस्ताक्षर शामिल रहे ।

 

उन्होंने कहा कि FTA होने से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और टेक्नोलॉजी सहयोग में बड़ा उछाल आएगा।गोयल ने बताया कि भारत और इज़राइल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में तेजी से साझेदारी बढ़ा रहे हैं। इज़राइल की हाई-टेक क्षमता और भारत की स्केल व टैलेंट दोनों मिलकर विश्व स्तर के समाधान तैयार कर सकते हैं। मुलाक़ात में कृषि, जल प्रबंधन, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मज़बूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

गोयल ने कहा कि 20 साल बाद किसी भारतीय वाणिज्य मंत्री का यह दौरा बेहद सफल रहा है, और उम्मीद है कि इस मुलाक़ात के बाद दोनों देशों की आपसी व्यापारिक गतिविधियों में तेज़ वृद्धि होगी,R&D और इनोवेशन में सहयोग और गहरा होगा और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देश जल्द से जल्द FTA का पहला चरण पूरा करना चाहते हैं ताकि इसका लाभ व्यापारी समुदाय को तुरंत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News