भारत फिर बना सबसे बड़ा संकटमोचक! नेपाल की तबाह सड़कों के लिए भेजा खास उपहार

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:34 PM (IST)

International Desk: नेपाल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से कई सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थीं। इन हालात में भारत ने पड़ोसी देश की मदद बढ़ाते हुए 10 मॉड्यूलर बैली ब्रिज देने की घोषणा की है। गुरुवार को भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने 70-मीटर का पहला पूर्ण ब्रिज सेट नेपाल के भौतिक अवसंरचना मंत्री कुलमान घिसिंग को हेठौड़ा में आयोजित समारोह में सौंपा।नेपाल के मंत्रालय ने बताया कि बाकी 9 ब्रिज एक सप्ताह में पहुंच जाएंगे। भारत की तरफ से दिए गए इन सभी पुलों की लंबाई 70 मीटर या उससे अधिक है और इनकी कीमत कुल 73 करोड़ नेपाली रुपये है। यह सहायता पूरी तरह अनुदान (grant) के रूप में दी जा रही है।

 

Ambassador @IndiaInNepal handed over a complete set of 70-meter span modular bridge and a specialized set of launching tools to the Minister of Physical Infrastructure and Transport, @kulman7D, in Hetauda. The installation of this bridge will be carried out by Indian technicians… pic.twitter.com/wbOTOq5VtL

— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) November 20, 2025

भारत द्वारा दिया गया पहला मॉड्यूलर ब्रिज अब रमेच्छाप जिले में लगाया जाएगा, जहां हालिया बारिश से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया था।भारत ने इससे पहले भी सितंबर 2024 की बाढ़ और भूस्खलन के दौरान नेपाल को 10 प्री-फैब्रिकेटेड स्टील ब्रिज (41 करोड़ मूल्य) दिए थे, जिनमें से चार पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।समारोह में भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने कहा कि ये पुल दोनों देशों के बीच “मजबूत दोस्ती और आपदा के समय भरोसेमंद सहयोग” का प्रमाण हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत भविष्य में भी नेपाल के पुनर्निर्माण और आपदा प्रबंधन कार्यों में सहयोग करता रहेगा। नेपाल के मंत्री घिसिंग ने भारत की इस त्वरित सहायता को “सड़क बहाली और आपदा के बाद पुनर्निर्माण में बेहद महत्वपूर्ण” बताया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में भारत नेपाल का विश्वसनीय साथी रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News