PM मोदी का तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरा आज से, G20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 06:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (21 नवंबर 2025) से दक्षिण अफ्रीका के तीन दिन के दौरे पर रवाना होंगे। वे वहां जोहांसबर्ग में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह दौरा भारत के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक राजनीति के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दौरे की खास बातें

पीएम मोदी G20 के सभी तीन सत्रों को संबोधित कर सकते हैं। वे कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें (Bilateral Talks) भी करेंगे। पीएम IBSA फोरम (India, Brazil, South Africa) की बैठक में भी शामिल होंगे, जो तीनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच है।

अफ्रीकी महाद्वीप में पहली बार G20 और भारत की भूमिका

भारत की अध्यक्षता में ही अफ्रीकी यूनियन (African Union) को G20 की स्थायी सदस्यता मिली थी। यह भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता मानी जाती है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार G20 सम्मेलन होना और उसमें पीएम मोदी की मौजूदगी विशेष महत्व रखती है।

बड़े नेता नहीं होंगे सम्मेलन में – भारत की भूमिका और अहम

इस बार का G20 सम्मेलन कई मायनों में अलग है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ये तीनों बड़े नेता सम्मेलन में उपस्थित नहीं रहेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ही प्रमुख वैश्विक नेताओं में से एक होंगे, जिनका संदेश और भाषण अंतरराष्ट्रीय मंच पर बहुत प्रभावशाली माना जाएगा।

सम्मेलन की थीम – ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’

2025 के G20 सम्मेलन की थीम "Unity, Equality and Stability" (एकजुटता, समानता और स्थिरता) है। यह भारत के उस विजन को मजबूत करता है, जिसमें वह लगातार ग्लोबल साउथ (एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका के विकासशील देशों) की आवाज को दुनिया के सामने मजबूत तरीके से उठाता रहा है।

G20 क्यों इतना महत्वपूर्ण है?

G20 एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जहां दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं एक साथ मिलकर बड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करती हैं। इसके महत्व को समझाने वाले कुछ तथ्य G20 देशों का हिस्सा वैश्विक GDP का 85%, दुनिया के कुल व्यापार का 75% और पूरी दुनिया की लगभग 60% आबादी G20 का हिस्सा है। भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकी यूनियन को औपचारिक सदस्यता दिलाना, पीएम मोदी की एक बड़ी राजनयिक उपलब्धि (Diplomatic Achievement) मानी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News