Ajit Pawar Plane Crash: आखिरी समय पायलट ने की थी Mayday कॉल, अजित पवार की चश्मे-घड़ी से हुई पहचान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में डिप्टी CM अजित पवार की असामयिक मौत ने राज्य को शोक में डाल दिया है। सूत्रों के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट को समस्या का एहसास होते ही उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और Mayday कॉल करके आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी।
हादसे की स्थिति
सूत्रों के मुताबिक, पायलट को ATC से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद उन्होंने लैंडिंग की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय विमान का धमाका इतना भयानक था कि दो शव हवा में भी उड़ गए।
VIDEO | Visuals from the accident site. Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and five others were killed after an aircraft crash in Pune district.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC)#AjitPawar pic.twitter.com/dsY3Qo4fgX
अजित पवार की पहचान
विमान से मृतकों को बाहर निकालते समय डिप्टी सीएम अजित पवार की पहचान उनके चश्मे और घड़ी की मदद से की गई।
जांच और आगे की कार्रवाई
बारामती विमान हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) करेगी। ब्यूरो की टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी और हादसे के कारणों की गहन जांच करेगी।
महाराष्ट्र के लिए कठिन दिन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को राज्य के लिए एक कठिन दिन बताया और हादसे में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
