इतिहास के पन्नों में गुम हुई तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दरअसल, ये कहानी है भारत के मशहूर फोटोग्राफर कुलवंत रॉय की। कुलवंत रॉय ने 1940 के दौरान भारतीय इतिहास के यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया था। जिसे शायद हम में से किसी ने भी न देखा होगा। जिनमें गांधी जी और मोहम्मद अली जिन्ना की ऐतिहासिक तस्वीरें, भारतीय संविधान में हस्ताक्ष करते हुए गांधी जी और लॉर्ड माउंटबेटन के भारत छोड़ने की तस्वीरें शामिल हैं। इन तस्वीरों को एक बक्से में कैद कुलवंत रॉय ने अपने फेमिली फ्रेंड अदित्य आर्या को दे दिया। लेकिन आदित्य ने तस्वीरों को देखने में बहुत देरी कर दी। जिसके बाद न जाने कितनी ऐसी तस्वीरें इतिहास के पन्नों में ही गुम हो गई जो हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अहम थी।

कुछ तस्वीरें हमारी लिए कितनी खास होती हैं इसका अहसास हमें उनके खो जाने के बाद होता है। जो हुआ अदित्य आर्या के साथ जिन्होंने अपने कुलवंत अंकल की तस्वीरों को देखा तो सही लेकिन वक्त निकल जाने के बाद। गूगल फोटोज समझे आपकी तस्वीरों की असली कीमत कुलवन्त रॉय की पिक्स तो अब सुरक्षित हैं, लेकिन आप अपनी तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं गूगल फोटोज के साथ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News