इस राज्य में पेट्रोल हुआ सस्ता, पेट्रोल पंप पर लगी भीड़

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरने ने अपने 50वें जन्मदिन पर राज्य की जनता को गिफ्ट दिया है। गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अध्यक्ष राज ठाकरे ने चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहनों के लिए 4 से 9 रुपये सस्ती दर पर पेट्रोल बेचा गया। ऐसा सिर्फ चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर ही किया गया।

ठाकरे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर घोषणा की कि राज्य के कुछ पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 4 से 9 रुपये सस्ता मिलेगा। बता दें कि महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 84.24 रुपये प्रति लीटर हैं। सस्ती पेट्रोल की सुविधा सुबह 8 बजे से दोपहर तक दी गई। इस दौरान पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई और कई लोगों ने बाइक का टैंक भी फुल करवाया। हालांकि राज ठाकरे ने की पार्टी ने पेट्रोल पंप मालिकों को बकाया राशि के भुगतान की व्यवस्था कर रखी है।

कर्नाटक चुनाव के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़े थे। जिसकी वजह से केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ गया था कि वह तुरंत तेल के दामों में कटौती कर लोगों को राहत दे। पिछले 14 दिनों से लगातार तेल की कीमतों में गिरावट जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News