अब घर बैठे मिलेगा पेट्रोल-डीजल, इंडियन ऑयल ने शुरू की होम डिलीवरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 07:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतार में लगने सेआपको निजात मिलेगी। अब आप घर बैठे ही डीजल की होम डिलीवरी ले सकते हैं। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने यह सेवा शुरू की है जिसके तहत आप घर बैठे कम से कम 200 लीटर पेट्रोल और डीजल मंगवा सकते हैं। 
PunjabKesari

इंडियन ऑयल कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए टैंक तैयार कर लिए हैं, जिन पर एक खास मशीन लगाई गई है, जो डीजल की होम डिलीवरी करने में मदद करेंगे। कंपनी ने बताया कि उनके इस कदम को पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोजिव्स सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (PESO) की भी मंजूरी मिल गई है। 

PunjabKesari

IOC चेयरमैन संजीव सिंह के मुताबिक, कंपनी ने पहले डीजल की होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की थी,अब पेट्रोल को भी इसके तहत लाया जा रहा है। फिलहा  यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर है। जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इंडियन ऑयल की यह होम डिलीवरी एक मोबाइल ऐप से होगी। इससे एक ग्राहक को कम से कम 200 लीटर डीजल का ऑर्डर देना जरूर होगा। इससे ज्यादा ऑर्डर देने के लिए कस्टमर के पास PESO का लाइसेंस होना चाहिए। 

PunjabKesari
बता दें कि इस सेवा को चेन्नई में भी शुरू किया गया है। इस सेवा के तहत कंपनी इंडस्ट्रियल ग्राहकों को टार्गेट करने की कोशिश कर रही है। HPCL के सीएमडी एमके सुराना का कहना है कि इस मॉडल को लागू करने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। कंपनी ने इसके लिए काम करना शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News