Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानें किस शहर में कितना बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हलचल देखने को मिली है। खासतौर पर कोलकाता में तेल के दामों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ सकता है। जबकि पटना जैसे कुछ शहरों में राहत भी मिली है। यह बदलाव ऐसे वक्त में आया है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं।

कोलकाता में दाम बढ़े, पटना में राहत

तेल विपणन कंपनियों (OMCs) द्वारा फ्यूल की बेस प्राइस यानी मूल कीमत में रीएडजस्टमेंट (पुनः समायोजन) किए जाने के बाद कोलकाता में पेट्रोल अब ₹105.41 प्रति लीटर और डीजल ₹92.02 प्रति लीटर में बिक रहा है।

एक वरिष्ठ OMC अधिकारी ने जानकारी दी कि पेट्रोल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके ठीक उलट पटना में डीजल की कीमत में 60 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है। पूर्वी भारत के अन्य राज्यों में कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और दरें यथावत बनी हुई हैं।

कैसे तय होती है कीमत?

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां फ्यूल की मूल कीमत को कई ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक फैक्टर्स के आधार पर समय-समय पर संशोधित करती रहती हैं। यह बेस प्राइस केंद्रीय और राज्य सरकारों के करों को जोड़ने से पहले की कीमत होती है।

हालांकि ये बदलाव अक्सर छोटे स्तर पर होते हैं, लेकिन इनका असर रिटेल प्राइस यानी उपभोक्ताओं को मिलने वाली अंतिम कीमत पर सीधे तौर पर पड़ता है।

कच्चे तेल की कीमतें अभी स्थिर

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में अभी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है। मंगलवार को दोपहर के समय:

  • WTI क्रूड ऑयल 0.15% की बढ़त के साथ $62.05 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।

  • ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.09% की मामूली तेजी के साथ $65.02 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

इन स्थिर कीमतों ने अब तक तेल कंपनियों को बड़े स्तर पर दाम बढ़ाने से रोके रखा था, लेकिन अब OMCs ने ऑपरेशनल खर्च और अन्य वजहों के चलते कीमतों में सीमित बढ़ोतरी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News