Petrol Diesel Price: भारत-पाक तनाव से पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, कीमतों में भारी उछाल: जाने नए रेट

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 09:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया बढ़े तनाव का असर अब आम आदमी की जेब पर भी साफ-साफ दिखने लगा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में भारी तल्खी आई है, जिससे न केवल सीमाओं पर तनाव बढ़ा है, बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी असर पड़ा है। इसका सबसे ताजा उदाहरण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक आई तेजी है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़कर लगभग 65 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी हैं, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा है।

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह ईंधन के ताजा दाम जारी किए, जिसमें देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, तो कुछ जगहों पर मामूली राहत भी मिली है। आइए जानते हैं, देश के प्रमुख शहरों और महानगरों में आज के पेट्रोल-डीजल के रेट्स:

उत्तर प्रदेश और बिहार में क्या हाल?

  • गाजियाबाद में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 30 पैसे बढ़कर 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गया।

  • नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में पेट्रोल के दाम 10 पैसे घटकर 94.77 रुपये और डीजल 12 पैसे घटकर 87.89 रुपये हो गया।

  • पटना, बिहार की राजधानी में राहत देखने को मिली है। पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 105.23 रुपये और डीजल 93 पैसे सस्ता होकर 91.49 रुपये प्रति लीटर हो गया।

4 बड़े महानगरों में ईंधन की स्थिति

  • दिल्ली: पेट्रोल – 94.72 रु/लीटर, डीजल – 87.62 रु/लीटर

  • मुंबई: पेट्रोल – 94.72 रु/लीटर, डीजल – 87.62 रु/लीटर

  • चेन्नई: पेट्रोल – 100.76 रु/लीटर, डीजल – 92.35 रु/लीटर

  • कोलकाता: पेट्रोल – 104.95 रु/लीटर, डीजल – 91.76 रु/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर

पेट्रोल (₹/लीटर)

डीजल (₹/लीटर)

गुड़गांव

94.80

87.65

बेंगलुरु

102.92

90.99

भुवनेश्वर

100.94

92.52

चंडीगढ़

94.30

82.45

हैदराबाद

107.46

95.70

जयपुर

104.72

90.21

लखनऊ

94.69

87.81

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News