पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 09:46 PM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतें छह बार तथा डीजल की लगातार तीन बार बढ़ाए जाने के बाद आज आधी रात से उनमें क्रमश: 1.46 रुपए तथा 1.53 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसमें राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले कर वैट में हुई कमी शामिल नहीं है। वैट समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.69 रुपए तथा डीजल 1.70 रुपए सस्ता हो गया है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल तथा डीजल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर दोनों ईंधनों की कीमतों में बदलाव किया गया है। 

इससे पहले 01 सितंबर से 06 नवंबर के बीच छह बार में पेट्रोल की कीमत में 7.53 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई थी। दिल्ली में 06 नवंबर को वैट समेत इसके दाम 1.17 रुपए बढ़ाए गए थे। डीजल के दाम 05 अक्टूबर से 06 नवंबर के बीच तीन बार में 3.90 रुपए बढ़े थे। राष्ट्रीय राजधानी में 06 नवंबर को डीजल की कीमत 1.03 रुपए प्रति लीटर बढ़ी थी। दरों में परिवर्तन के बाद देश के चार महानगरों में दोनों ईंधनों के दाम (रुपए प्रति लीटर में) इस प्रकार रहे :- 
पेट्रोल
महानगर--------पुरानी कीमत--------नई कीमत 
दिल्ली----------67.62-------------65.93
कोलकाता-------70.24-------------68.67
मुंबई-----------74.00-------------72.29
चेन्नई----------67.13-------------65.41
डीजल
महानगर--------पुरानी कीमत---------नई कीमत 
दिल्ली----------56.41-------------54.71
कोलकाता-------58.67-------------56.95
मुंबई-----------62.15-------------60.32
चेन्नई----------58.02-------------56.24
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News