''पाकिस्तान वाली गली'' का नाम बदलवाना चाहते हैं लोग, PM मोदी को लिखा खत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 02:14 PM (IST)

नोएडा: 'पाकिस्तान वाली गली' में रहने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है और उनकी कॉलोनी का नाम बदलने की गुहार लगाई है। दरअसल ग्रेटर नोएडा की एक कॉलोनी का नाम 'पाकिस्तान वाली गली' है। लोग इस नाम से परेशान हैं और इसलिए उन्होंने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर कॉलोनी का नाम बदलने की गुहार लगाई है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इस नाम की वजह से उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बंटवारे के बाद पाकिस्तान से कुछ लोग इस कॉलोनी में आकर बस गए थे, तब से इस कॉलोनी का नाम 'पाकिस्तान वाली गली' पड़ गया था।

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि हमारे पूर्वज पाकिस्तान से आकर बस गए थे तब से हम यहीं पर हैं। लोगों का कहना है कि हमारे आधार कार्ड पर भी 'पाकिस्तान वाली गली' लिखा गया है। लोगों ने कहा कि जब हम भारतीय हैं तो हमें क्यों पाकिस्तान का नाम दिया गया है। लोगों ने कहा कि हम भी अच्छा रोजगार करना चाहते हैं और बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान के नाम के कारण हमें उच्छी नौकरी भी नहीं मिलती। लोगों ने कहा कि कई बार तो हमारे साथ बुरा व्यवहार होता है। इस कॉलोनी में करीब 60-70 घर ऐसे हैं जो चाहते हैं कि सरकार इस कॉलोनी का नाम बदलवाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News