प्रदूषण के खिलाफ कठुआ में जंग जारी, लोगों के विरोध के चलते इकाई प्रबंधन भी आया सामने

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 09:15 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : लोगों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में लगाए जा रहे ग्राइडिंग यूनिट के किए जा रहे विरोध  के बीच इकाई प्रबंधक भी सामने आए हैं। कठुआ में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी.एस. राणा ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इकाई के भीतर बेहतर और नई तकनीक के प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाए गए हैं। तमाम मापदंडों को उन्होंने अपनाया है। डस्ट कंट्रोल के लिए नई तकनीक से टनल बनाई गई है जिसके चलते डस्ट बाहर आ ही नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि तमाम यंत्रों के बारे मेें जानकारी आने वालों को मिले, इसके लिए बकायदा अलग अलग रंगों के माध्यम से यंत्रों को दर्शाया गया है।

 

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रशासन या फिर प्रदर्शनकारी कोई तकनीकी टीम बनाएं जो आकर यहां इकाई में देखे कि क्या सही में यंत्र लगाए गए हैं या नहीं। मशीनरी की आवाज कम हो, इसके लिए भी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले से साफ किया है कि अगर इकाई से प्रदूषण होगा तो वे इकाई ही बंद कर देंगे। परंतु लोगों से आह्वान करना चाहते हैं कि गुमराह होने से बचें और यहां आकर तकनीक की जानकारी लें। 
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News