समस्याओं के समाधान को लेकर डीसी आफिस पहुंचे त्रिडवां गांव के लोग

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 07:09 PM (IST)

कठुआ :  त्रिडवां गांव के लोगों ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। इसी को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल डी.सी. कार्यालय पहुंचा। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है, पेयजल को लेकर लोगों को परेशानियां हो रही हैं। वहां पर डगबेल , ट्यूबवेल के निर्माण की जरूरत है ऐसे में प्रशासन वहां कदम उठाए। पानी लेने के लिए लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

वहीं, हटली से त्रिडवां मार्ग पर एक काजवे बन रहा है। दो सालों से निर्माण जारी है लेकिन अब निर्माण अधूरा छोड़  िदिया गया है। ऐसे में आगामी बरसात में मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो जाएगा। यही नहीं लोक निर्माण विभाग के अधीन वाले मार्ग की हालत भी खस्ता है। उन्होंने हाई स्कूल में इमारत का निर्माण हो रहा है जबकि वहां घटिया तरह की सामग्री इस्तेमाल में लाई जा रही है। उन्होंने प्रशासन से इसकी जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता प्र्रेम डोगरा ने भी प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वे समस्याओं के समाधान को लेकर कदम उठाए ताकि लोगों की समस्याएं दूर हो सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News