चाय पीने वाले घटे, साबुन-शैंपू का उपयोग भी कम कर रहे लोग

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 10:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में भले ही प्रीमियम प्रोडक्ट की मांग बढ़ रही है, लेकिन लोगों ने खान-पान, साबुन सोडा पर खर्च कम कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सभी तरह के गृहोपयोगी सामान की बात करें तो इस साल महंगाई का असर वॉशिंग पाउडर, टूथपेस्ट, साबुन और मैगी जैसे पदार्थों पर 5% से ज्यादा बढ़ गया है। जबकि हेयर ऑयल, खाद्य तेल, शैंपू, चाय के साथ सिगरेट, शराब और स्पिरिट पर ये 3% बढ़ी है। इसकी बड़ी वजह है- लोगों की आय घटना।

हालांकि कॉफी की मांग लगातार दो साल से बढ़ रही है, लेकिन चाय की मांग लगातार दूसरे साल घटी है। इसी तरह बाइन की मांग सबसे ज्यादा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नहाने के साबुन की मांग घटी थी। इस बार इसमें मामूली ग्रोथ है। जबकि शैंपू की मांग में भारी गिरावट आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News