मराठा वोट एकजुट करने में लगे पवार

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 03:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने को-ऑप्रेटिव घोटाला मामले में एजैंसियों द्वारा अपना नाम डाल दिए जाने को मुद्दा बना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परेशान किए जाने की बात कहते हुए खुद ई.डी. कार्यालय पूछताछ के लिए जाने की तैयारी कर ली थी। इससे उनके प्रति मराठों में कुछ सहानुभूति पैदा हुई है। यह मतदान तक बरकरार रहे, इसके लिए उपक्रम भी शुरू कर दिए हैं। संभव है मतदान के कुछ दिन पहले उनके पक्ष में अन्ना हजारे फिर कुछ कहें। 

पवार मराठा वोट एकजुट करने में लगे हैं। उनके समर्थक कह रहे हैं कि राज्य में लगभग 32 प्रतिशत मराठा हैं। 8 प्रतिशत कुन्बी हैं। कुन्बी भी खुद को मराठा का सगा बताते हैं। पवार समर्थक, दोनों को जोड़कर राज्य में 40 प्रतिशत मराठा होने का तर्क दे रहे हैं। उनका मानना है कि पवार के मामले में मराठा उनके पक्ष में एकजुट हुए हैं जिसका चुनाव में लाभ राकांपा को मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News