गोलगप्पे खाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतकों में 35 वर्षीय पिता नीरज साव और उनके दो मासूम बेटे 8 वर्षीय निर्मल कुमार तथा 4 वर्षीय निर्भय कुमार शामिल हैं। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, जब तीनों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस को फूड पॉइजनिंग की आशंका है, जो दुर्गा पूजा मेले में खाए गए गोलगप्पे से जुड़ी हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन इस त्रासदी ने परिवार और गांव में गहरा मातम पसर गया है।
मेला घूमने के बाद घर लौटे थे तीनों, रात में शुरू हुई बेचैनी
परिजनों के अनुसार, नीरज साव अपने दोनों बेटों के साथ पालीगंज के चंदौस में लगे दुर्गा पूजा मेले में घूमने गए थे। वहां उन्होंने गोलगप्पे का लुत्फ उठाया। घर लौटकर सामान्य भोजन (रोटी-भुजिया) करने के बाद तीनों सो गए। लेकिन देर रात अचानक पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। हालत बिगड़ते ही सबसे छोटे बेटे निर्भय की घर पर ही मौत हो गई। बाकी दो नीरज और निर्मल को परिजनों ने तुरंत पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। वहां शुक्रवार सुबह दोनों ने भी दम तोड़ दिया।
मृतक नीरज साव अपने ससुराल में रहते थे। उनके ससुर भरत साव ने बताया कि परिवार पूरी तरह स्वस्थ था और कोई पुरानी बीमारी नहीं थी। अचानक हुई इस घटना ने सबको हिला दिया है।
पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सिगोड़ी थाना पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा। प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, खासकर मेले में खाए गए स्ट्रीट फूड से। पुलिस मेले के विक्रेताओं से पूछताछ कर रही है और सैंपल भी इकट्ठा किए जा रहे हैं। गांव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। ग्रामीण दहशत में हैं और प्रशासन से तत्काल जांच की मांग कर रहे हैं। एक ग्रामीण ने कहा, "परिवार खुशहाल था, अचानक इतनी बड़ी त्रासदी ने सबको सदमे में डाल दिया।