राहुल के बयान को लेकर जयंत पाटिल ने ईरानी से कहा, मूल मुद्दों से ध्यान न भटकाएं

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 10:10 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने "रेप इन इंडिया" वाले बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग करने के लिए शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरान पर निशाना साधा। महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख पाटिल ने "शेमलेस स्मृति" हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने के लिये मूल मुद्दों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
PunjabKesari
दरअसल गांधी ने झारखंड में एक जनसभा में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का वादा किया था, लेकिन "अब आप जहां भी देखेंगे तो रेप इन इंडिया पाएंगे।" ईरानी और भाजपा नेताओं ने गांधी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे माफी की मांग की, लेकिन गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया।
PunjabKesari
इसके बजाय गांधी ने मोदी से उनके पुराने भाषणों के लिए माफी मांगने के लिए कहा, जिसमें मोदी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि संप्रग के शासन में दिल्ली "रेप कैपिटल" बन गई है। पाटिल ने स्मृति से कहा, "लोकसभा में आपका भाषण देखा, क्या आप अब भी माफी की मांग कर रही हैं? वादों के अनुसार देश को आगे ले जाने के लिए मूल मुद्दों को प्राथमिकता दें और ध्यान न भटकाएं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News