पतंजलि ने कहा, सिर्फ पांच उत्पादों में इस्तेमाल होता है गौमूत्र

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2015 - 12:18 AM (IST)

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद ने आज कहा कि उसके 700 उत्पादों में से सिर्फ पांच में गौमूत्र का इस्तेमाल होता है। तमिलनाडु के एक मुस्लिम संगठन ने कल कंपनी के उत्पादों के खिलाफ फतवा जारी किया था। कंपनी ने बयान में कहा,‘‘पतंजलि द्वारा 650 से 700 आयुर्वेदिक और हर्बल उत्पादों का विनिर्माण किया जाता है। 

गौमूत्र का इस्तेमाल इनमें से सिर्फ पांच में होता है। इन उत्पादों पर इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि इसमें गौमूत्र का इस्तेमाल किया गया है।’’ कंपनी ने कहा कि इन पांच में से तीन उत्पादों का इस्तेमाल बाहरी इस्तेमाल के लिए होता है जबकि दो का सेवन किया जाता है। ये हैं..कायाकल्प तेला, पंचगाव्य साबुन, शुद्धि फिनाइल, गौधन अर्क तथा संजीवनी वटी। एक मुस्लिम संगठन द्वारा जारी फतवे पर प्रतिक्रिया देते हुये कंपनी ने कहा है,‘‘यह करोड़ों गरीब मुस्लिम जो कि सस्ते और शुद्ध पतंजलि उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं उनमें कंपनी के उत्पादों के बारे में भ्रम फैलाने की साजिश है।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News