पासपोर्ट सेवा केन्द्र हर जिले की जरूरत: जयशंकर

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 09:48 PM (IST)

राजपिपलाः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि हर जिले में कम से कम एक पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) होना चाहिए। गुजरात में नर्मदा जिले के राजपिपला में एक पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद जयशंकर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' के कारण दुनियाभर के पर्यटक जिले की ओर आकर्षित होंगे और इससे स्थानीय लोगों को विदेश जाने के लिए भी अवसर मिलेंगे।

विश्व की सबसे लंबी 182 मीटर यह प्रतिमा राजपिपला से 25 किलोमीटर दूर है। हाल में गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री होने के नाते, मेरा मानना है कि हर लोकसभा क्षेत्र में, या हर जिले में कम से कम एक पासपोर्ट सेवा केंद्र होना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह पहला केन्द्र है जिसका मैंने विदेश मंत्री बनने के बाद उद्घाटन किया है।''

जयशंकर ने पिछले पांच वर्षों में देश में आए बदलावों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जैसे लोगों का अनुभव अलग है (जिन्होंने काफी लंबा समय भारत के बाहर बिताया है)। मैं कहूंगा कि देश के वर्तमान समय की तुलना जब हम उसके अतीत से कर रहे है तो हम अपेक्षाकृत अधिक निष्पक्ष होते हैं। पिछले पांच वर्षों में मैंने जो बदलाव देखे हैं, वे मैंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखे है।'' केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘लोग मोदी पर भरोसा करते हैं क्योंकि वह बदलाव के प्रतीक है और युवा इस बात को और ज्यादा महसूस करते हैं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News