Passport News: पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर: प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव लागू

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए पासपोर्ट से जुड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे इंतज़ार और भारी भीड़ से जूझ रहे आवेदकों को अब अधिक सुगम और तेज़ पासपोर्ट सेवा मिलेगी। सेक्टर-19 स्थित हेड पोस्ट ऑफिस के पासपोर्ट सेवा केंद्र में सुविधाओं का विस्तार कर दिया गया है, जिससे आवेदन प्रक्रिया पहले से अधिक सहज और तेज़ होने जा रही है। नई व्यवस्था के तहत केंद्र पर अतिरिक्त काउंटर, नए उपकरण और अतिरिक्त मशीनों को लगाया गया है, जिससे अपॉइंटमेंट से लेकर दस्तावेज़ सत्यापन तक हर चरण में गति आएगी।

पासपोर्ट केंद्र को मिला बड़ा अपग्रेड – क्या बोले सीनियर पोस्ट मास्टर?
रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि पहले संसाधनों की कमी के कारण केंद्र रोजाना सिर्फ 45 आवेदन ही प्रोसेस कर पाता था। लेकिन मांग लगातार बढ़ रही थी, इसलिए सेवाओं को विस्तार देना जरूरी था। अब तीन नए काउंटर जुड़ने के बाद कुल पाँच काउंटरों पर काम किया जाएगा। इसके अलावा दो नई मशीनें भी लगा दी गई हैं। इस अपग्रेड का सीधा फायदा आवेदकों को मिलेगा-अब केंद्र रोजाना 200 से अधिक आवेदन स्वीकार कर सकेगा, यानी पहले की तुलना में लगभग पांच गुना तेज़ प्रक्रिया।

अपॉइंटमेंट में अब नहीं लगेगा लंबा समय
मनोज कुमार बताते हैं कि कम स्टाफ और सीमित संसाधनों की वजह से लोगों को अपॉइंटमेंट मिलने में काफी परेशानी होती थी। कई बार आवेदन करने वालों को हफ्तों इंतजार करना पड़ रहा था। लेकिन अब नई मशीनें, बढ़ी हुई टीम और अतिरिक्त काउंटर इस समस्या को काफी हद तक खत्म कर देंगे। सत्यापन के लिए रोजाना बुलाई जाने वाली संख्या भी बढ़ा दी गई है, जिससे आवेदकों को बार-बार तारीख बदलने की दिक्कत नहीं होगी। सबसे बड़ा फायदा यह कि— नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को पासपोर्ट के लिए गाजियाबाद का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर ही तेज़ी से अपॉइंटमेंट भी मिलेगा और फाइलें जल्दी निपटेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News