अब घर बैठे बनवाएं जीवन प्रमाण पत्र! पेंशनधारकों के लिए सरकार ने की बड़ी सुविधा शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अब पेंशनधारकों को अपने जीवन प्रमाण पत्र के लिए बैंकों या सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बना दिया है। अब पेंशनधारक घर बैठे ही मोबाइल से अपना प्रमाण पत्र तैयार कर सकते हैं।

अब नहीं करनी होगी दफ्तर की दौड़
पहले पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता था, जिसके लिए वरिष्ठ नागरिकों को बैंक या पेंशन ऑफिस जाना पड़ता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और फेस ऑथेंटिकेशन आधारित हो गई है। सरकार की यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूत बनाती है।

घर बैठे ऐसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनधारक अब अपने मोबाइल से ही प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल दो ऐप डाउनलोड करने होंगे AadhaarFaceRD ऐप JeevanPramaan ऐप इन दोनों ऐप की मदद से कुछ आसान चरणों में सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा।
 

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से AadhaarFaceRD और JeevanPramaan ऐप डाउनलोड करें।
➤ JeevanPramaan ऐप खोलें और मांगी गई जानकारी भरें — नाम, पेंशन आईडी, आधार नंबर और मोबाइल नंबर।
➤ इसके बाद ईमेल एड्रेस डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
➤ आपके मोबाइल और ईमेल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करें।
➤ अब ऐप फेस स्कैन (Face Authentication) की अनुमति मांगेगा — अनुमति दें और कैमरे के सामने चेहरा स्कैन करें।
➤ ऑथेंटिकेशन पूरा होते ही सिस्टम आपकी पहचान सत्यापित कर देगा।
➤ मांगी गई जानकारी को एक बार फिर जांचें और सबमिट बटन दबा दें।
➤ कुछ ही मिनटों में आपका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा और सीधे पेंशन विभाग के सिस्टम में जमा हो जाएगा।


यह सुविधा क्यों खास है
➤ अब किसी दफ्तर या बैंक जाने की जरूरत नहीं।
➤ पूरी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन और सुरक्षित है।
➤ फेस ऑथेंटिकेशन से धोखाधड़ी की संभावना बेहद कम।
➤ वरिष्ठ नागरिकों को लाइन में लगने या यात्रा करने की परेशानी नहीं होगी।


प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
प्रमाण पत्र बनने के बाद ऐप पर एक Jeevan Pramaan ID मिलती है। इस ID की मदद से आप कभी भी Jeevan Pramaan वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेट डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। सरकार का यह कदम न सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत भरा है, बल्कि यह पेंशन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम भी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi