पर्रिकर का निर्देश, गोवा में बंद हो नाइट पार्टी और ड्रग्स की बिक्री

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 06:57 PM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पुलिस विभाग से राज्य में नशीले पदार्थों (ड्रग्स) के व्यापार और देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर रोक लगाने को कहा है। पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस विभाग को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में देर रात की पार्टियों और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाए। पर्रिकर ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं की विस्तृत जांच होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने काम न करने वाले सरकारी नौकरशाहों से कहा कि वे अपने व्यवहार में सुधार लाएं।

काम में ढिलाई करने वालों को सुधरने के लिए 8 दिन का समय
सीएम ने कहा कि हमें मालूम है कि कुछ सरकारी कर्मी ढिलाई बरतते हैं। मैं उन्हें सुधरने के लिए 7 से 8 दिन का समय देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें इतना ही समय दे रहा हूं, उससे ज्यादा नहीं। पर्रिकर ने कहा कि गोवा विधानसभा में 24 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा, जिसे लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लोगों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News