चुनावों में सोशल मीडिया का हस्तक्षेप मंजूर नहीं- संसदीय पैनल

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 08:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आईटी मंत्रालय को एक संसदीय पैनल ने निर्देश दिया है कि मंत्रालय फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स से लिखिय में यह बयान लें कि देश में होने वाले चुनावों में इनका कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। संसदीय पैनल के एक सदस्य ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है।

आधार डेटा के गलत इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने आशंका जाहिर की है। अदालत ने कैंब्रिज एनालिटिका डेटा चोरी मामले का जिक्र करते हुए कहा कि नागरिकों की निजी जानकारी का दुरुपयोग कर चुनाव पर असर डाला जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने आधार सुरक्षा पर उठाए सवाल
मुख्यन्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आधार अनिवार्यता और 2016 के कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। कोर्ट ने एनालिटिका डेटा विवाद का जिक्र करते हुए कहा किय आशंकाएं काल्पनिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डेटा सुरक्षा संबंधी मजबूत कानून नहीं होने की स्थिति में जानकारी के दुरुपयोग का मुद्दा प्रासंगिक हो जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News