अमित शाह ने सांसदों को कहा- 10 दिन बढ़ सकता है संसद सत्र, तैयार रहें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा की मंगलवार सुबह संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने संकेत दिए कि संसद के सत्र में इजाफा किया जा सकता है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई बैठक में अमित शाह ने सांसदों से कहा कि 10 दिन के लिए संसद के सत्र को बढ़ाए जाने के लिए तैयार रहें। बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान शाह ने कहा कि सरकार ने इस सत्र में 25 बिल लिस्ट किए हैं, जिनको सरकार पास करवाना चाहती है।

वहीं संसदीय दल की बैठक में नए संगठन महामंत्री बीएल संतोष का भी परिचय कराया गया। वह भी इस बैठक में मौजूद थे। इसके अलावा जल शक्ति मंत्रालय से जुड़ी प्रस्तुति दी गई जिसमें पानी की कमी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जल संचय के महत्व पर चर्चा की गई और सभी सदस्यों से उनके क्षेत्रों खासकर आकांक्षी जिलों में जल संचय से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News