PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन दिन छत्तीसगढ़ में रैलियों को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 05:45 AM (IST)

रायपुरः छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन दिन राज्य में रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शाह सोमवार को बस्तर क्षेत्र के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 अप्रैल को सरगुजा, महासमुंद और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर मतदान होगा। शाह रविवार शाम रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे और भाजपा की राज्य इकाई के मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की। 

अग्रवाल ने कहा, “शाह ने चुनावी तैयारियों के साथ-साथ 23 और 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी यात्रा का जायजा लिया।” भाजपा ने कांकेर से कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर के खिलाफ भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News