'बधाई हो' इस हफ्ते होगी परिणीति-राघव की सगाई! केवल फैमिली मेंबर होंगे फंक्शन शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप (आम आदमी पार्टी) के सांसद राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई में बैक-टू-बैक स्पॉट किया गया जिसकेबाद अटलकें लगनी शुरू हुई की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। जिसके बाद सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने भी परिणीति-राघव के रिश्ते पर मुहर लगाई और कहा कि मैं दोनों को एक दूसरे को शादी की बधाई दे चुका हूं। वहीं अब खबर आ रही है कि कपल बहुत जल्द सगाई करने वाला है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति और राघव जल्द ही सगाई करने वाले हैं। दोनों की अप्रैल के पहले हफ्ते में इंगेजमेंट होगी।  रिपोर्ट्स के मुताबिक “परिणीति-राघव अपनी इंगेजमेंट की तैयारी में पूरी तरह से शामिल हैं,वे इस हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैं।  

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के इंगेजमेंट डे पर फैमिली मेंबर्स और उनके फ्रैंड्स सर्किल से बहुत क्लोज लोग ही शामिल होंगे। परिणीति की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ भारत में है ऐसे में वह फंक्शन में शामिल होंगे।  परिणीति की कजिन सिस्टर मीरा कपूर भी सेरेमनी के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं। 

 हाल ही में परिणीति और राघव को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था।  इन सबके बीच  परिणीति ने  इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने 'चश्मिश' लिखा। जिसके बाद कई फैंस ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया और पूछा कि क्या यही वह नाम है जो राघव ने उनके लिए रखा है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News