ग्लोबल लीडर्स के साथ मंच साझा करेंगे राघव चड्ढा, राष्ट्रों का उदय पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क। युवा सांसद राघव चड्ढा को एशिया की सबसे प्रतिष्ठित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस (ALC 2025) में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। पूर्व का दावोस कहे जाने वाले इस सम्मेलन का आयोजन 21-22 मई 2025 को दक्षिण कोरिया के सियोल में होगा। इस मंच पर राघव चड्ढा अपनी नीतिगत समझ, युवा जोश और शासन में नवाचार के साथ-साथ भारत की ताकत और दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखेंगे।

ग्लोबल लीडर्स के साथ मंच साझा करेंगे चड्ढा

एशिया के सबसे बड़े मंच, एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में राजनीति, व्यापार, शिक्षा और समाज से जुड़े 320 से अधिक वैश्विक नेता और 2,500 से अधिक लोग शामिल होंगे। इस सम्मेलन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और डेविड कैमरन, नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स और ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीव श्वार्जमैन जैसे दिग्गज नेता पहले भी भाग ले चुके हैं।

इस बार राघव चड्ढा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट और एशिया फाउंडेशन की अध्यक्ष लॉरेल ई. मिलर जैसे वैश्विक नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे।

'राष्ट्रों का उदय' पर होगी चर्चा

एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2025 का मुख्य विषय "राष्ट्रों का उदय: बड़ी तरक्की की राह" है। यह सम्मेलन दक्षिण कोरिया की आजादी की 80वीं वर्षगांठ और कोरियाई युद्ध की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में स्वास्थ्य, जलवायु और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी ताकि इनसे निपटने के लिए प्रभावी समाधान खोजे जा सकें।

दो अहम विषयों पर रखेंगे विचार

राघव चड्ढा "नई राजनीतिक नेतृत्व: एशिया में शासन को बदलते युवा नेता" और "स्वास्थ्य, जलवायु और संघर्ष के दौर में देशों को संकट से कैसे बचाया जाए" जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। वे युवा नेतृत्व, शासन में नवाचार और भारत के दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखेंगे।

राघव चड्ढा के लिए गर्व का क्षण

एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल होने पर राघव चड्ढा ने कहा, "वैश्विक नेताओं के बीच भारत और उसके युवाओं का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। एशिया आज बदलाव के मुहाने पर खड़ा है और इस ऐतिहासिक मंच से भारत की सोच और अनुभव साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

उन्होंने ऋषि सुनक, माइक पोंपियो और लॉरा लेसी जैसे नेताओं के साथ मंच साझा करने को अपने लिए सम्मान और जिम्मेदारी का विषय बताया।

यंग ग्लोबल लीडर भी चुने गए हैं चड्ढा

राघव चड्ढा को हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने यंग ग्लोबल लीडर (YGL) के रूप में भी चुना है। यह सम्मान 40 वर्ष से कम उम्र के उन नेताओं को दिया जाता है जो बेहतर भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। राघव चड्ढा को उनकी नीतिगत ज्ञान, युवा नेतृत्व और शासन में नवाचार के लिए जाना जाता है। दिल्ली सरकार में रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य, पानी और वित्त जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News