अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर, 2 सगे भाइयों ने मौके पर तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क. चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र की धरौली पुलिस चौकी के पास हलुआ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोमवार देर रात करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बिहार के रहने वाले थे और अपनी मोटरसाइकिल से चंदौली स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। सैयदराजा थाना प्रभारी बी.पी. पांडेय ने बताया कि टक्कर लगने के बाद दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे।

वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने उन्हें देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्य से, एक भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतकों की पहचान मिथिलेश कुमार (41 वर्ष) और उनके छोटे भाई सावल (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि ये दोनों भाई बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के पटेसर गांव के रहने वाले थे। उनकी ससुराल धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र के विजयनारायणपुर गांव में है, जहाँ वे मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी यह दुखद हादसा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News