आंध्र प्रदेश: ट्रांसजेंडर से प्यार करना लड़के को पड़ा भारी, दुखी मां-बाप ने मौत को लगाया गले
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क. आंध्र प्रदेश के तिरुपति से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़के को अपने प्यार की वजह से अपने माता-पिता को हमेशा के लिए खोना पड़ा। यह मामला सुनील नाम के लड़के से जुड़ा है, जो बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑटो रिक्शा चलाने लगा था। सुनील ने एक ट्रांसजेंडर महिला स्मिता से प्यार कर लिया था, जो उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई।
सुनील के माता-पिता सुब्बा रायडू और सरस्वती ने बेटे की शादी करने की योजना बनाई, तो उन्होंने सुनील से पूछा कि वह किसे शादी के लिए पसंद करता है। इस पर सुनील ने बताया कि वह स्मिता से प्यार करता है और वही उसकी पत्नी बनेगी। यह सुनकर उसके माता-पिता चौंक गए। उन्होंने सोचा कि कुछ समय बाद वे बेटे को समझा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सुनील ने अपनी बात पर अडिग रहते हुए साफ कह दिया कि वह स्मिता के साथ ही अपना जीवन बिताएगा।
मां-बाप ने सुनील को लड़की दिखाई लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया, जब सुनील मां-बाप की सुनने को तैयार नहीं हुआ तो वे काउंसलिंग के लिए पुलिस स्टेशन ले गए, जहां सुनील ने साफ कह दिया कि वह शादी करेगा तो स्मिता से ही करेगा। इससे वे बेहद अपमानित महसूस करने लगे। बेटे से दुखी सुब्बा रायडू और सरस्वती ने कीटनाशक दवाई खाकर जान देने की कोशिश की। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई भी केस दर्ज नहीं किया है क्योंकि उन्हें इसको लेकर कोई शिकायत ही नहीं मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसियों का कहना है कि सुब्बा रायडू और सरस्वती का बेटा सुनील किन्नरों के एक समूह से कुछ पैसे उधार ले रखा था। वे सभी सुब्बा रायडू और सरस्वती को परेशान करते थे। इससे तंग आकर उन्होंने अपनी जान दे दी।