पैंथर्स की मांग, छात्रों पर दर्ज मामले वापिस लिए जाएं

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 02:59 PM (IST)

जम्मू:  पत्थरबाज़ों की तर्ज पर अमरनाथ भूमि विवाद और अन्य स्टूडेंट्स एजिटेशनों के दौरान जम्मू के छात्रों पर दर्ज मामले भी वापस लेने की मांग को लेकर पैंथर्स स्टूडेंट्स ने  जम्मू में प्रदर्शन किया।  संगठन के नेता विरेन्द्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों पर दर्ज मामले वापस लेने की तर्ज पर जम्मू में 2008 में श्री अमरनाथ भूमि विवाद के दौरान जम्मू में हुए आंदोलन के अलावा कई और छात्र आंदोलन के दौरान छात्रों पर दर्ज मामले भी वापस लिए जाऐ। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कश्मीर में पत्थरबाज़ों पर दर्ज मामले वापस ले सकती है तो जम्मू के छात्रों पर दर्ज मामले क्यों नहीं। 


विरेन्द्र सिंह ने कहा कि पीडीपी-भाजपा सरकार जम्मू के साथ भेदभाव कर रही है। पार्टी नेजम्मू के साथ जो वादे किए थे उनको पूरा नहीं किया और पढ़े लिखे युवाओं को नजरन्दाज किया है और इस बात को अभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के सदस्यों ने सरकार का पुतला जलाया और जोरदार नारेबाजी की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News