प्रतापगढ़ में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुई FIR

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाने के कोतवाली पुलिस ने कक्षा आठ की एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी शिक्षक के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया, ''एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक 14 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

शिकायत के आधार पर हमने आरोपी शिक्षक उदय राज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।” पुलिस के मुताबिक परिजनों को घटना की जानकारी शुक्रवार को तब हुई जब नाबालिग लड़की ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। एएसपी ने बताया, "पूछे जाने पर नाबालिग लड़की ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। परिवार के सदस्य ने पुलिस से संपर्क किया और प्राथमिकी दर्ज कराई।" उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News