जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर पैंथर्स कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 05:58 PM (IST)

कठुआ: जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने सहित अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर पैंथर्स पार्टी ने प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर शहीदी चौक में कार्यकर्ताओं ने स्लोगन उजागर करते हुए नारेबाजी कर अपनी आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे पैंथर्स के जिला प्रधान राबिन शर्मा ने कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर पैंथर्स कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांगों में एक तो जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाए, 4 जी इंटरनेट को बहाल किया जाए साथ ही रोजगार को लेकर भी कदम उठाए जाएं।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने 370 तो हटाई लेकिन राज्य जम्मू कश्मीर को यू.टी. का दर्जा दे दिया जोकि एक तरह से डिमोशन है। उन्होंनेे कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि विभिन्न  मुद्दों पर गौर करे नहीं तो पैंथर्स संभाग में जम्मू कश्मीर के लोगों के हितों को लेकर संघर्ष को और तेज कर देगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News