पति ने बेडरूम में लगाया हिडन कैमरा, थाने पहुंच दिखाई CCTV रिकाॅर्डिंग...पुलिसवालों के उड़े होश
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे कर्मचारी लोकेश मांझी ने अपनी ही पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाने लगा और कहा, "साहब, मेरी बीवी से बचाओ!" उसने अपने साथ हो रही मारपीट और प्रताड़ना के वीडियो सबूत भी पुलिस को दिखाए, जो उसने हिडन कैमरे में रिकॉर्ड किए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना
30 वर्षीय लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने जून 2023 में हर्षिता रैकवार से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनकी जिंदगी नर्क बन गई। लोकेश का आरोप है कि उनकी पत्नी, सास और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे। उनकी पत्नी न सिर्फ उन्हें माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करती है।
"शादी में दहेज नहीं लिया, फिर भी बना दिया जिंदगी का सवाल!"
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के रहने वाले लोकेश फिलहाल सतना में रहते हैं। उनका कहना है, "मैंने गरीब घर की लड़की से शादी की, बिना कोई दहेज लिए। सोचा था कि एक खुशहाल जिंदगी होगी, लेकिन मेरी पत्नी ने मेरे परिवार से बात करने तक पर रोक लगा दी। न ही घर में किसी को आने देती है, न ही खुद किसी घरेलू काम में मदद करती है।"
छुपकर लगाया कैमरा, सामने आया सच!
पत्नी के अत्याचारों से तंग आकर लोकेश ने अपने घर में हिडन कैमरा लगा दिया, ताकि उसकी प्रताड़ना के सबूत इकट्ठा कर सके। उसने पुलिस को बताया कि "वह मुझे लगातार गालियां देती है, मारपीट करती है।" जब उसने शिकायत दर्ज कराई, तो उसकी पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और 20 मार्च 2025 को मिलकर लोकेश को बेरहमी से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसने सतना थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
"झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है"
लोकेश के मुताबिक, जब उसकी पत्नी और ससुरालवालों को पुलिस में शिकायत की खबर लगी, तो पत्नी ने धमकी दी – "अगर तुमने कुछ किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और बेटी को भी मार दूंगी। फिर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी!"
"पत्नी ने मच्छर मारने की दवा तक पी ली!"
लोकेश ने आगे बताया कि "एक बार मेरी पत्नी ने मच्छर मारने की दवा भी पी ली थी, जिससे मैं और डर गया हूं। मुझे लग रहा है कि अगर उसने कुछ कर लिया, तो सारा इल्जाम मुझ पर आ जाएगा।"
अब तक नहीं हुई कार्रवाई
लोकेश ने इस मामले की शिकायत अजयगढ़ थाने में भी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई है और मांग की है कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए और उसे न्याय मिले।