हनीमून पर बाली गए पति ने पत्नी के सामने रखी ऐसी डिमांड...लड़की के मायके वालों के उड़े होश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:50 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: शादी के बाद हर दुल्हन ससुराल में खुशहाल जीवन की उम्मीद करती है, लेकिन मुजफ्फरनगर की शालिनी संगल के लिए यह सफर बेहद तकलीफदेह साबित हुआ। शादी के कुछ ही दिन बाद हनीमून पर उसके पति का रवैया अचानक बदल गया। न केवल उसने बातचीत बंद कर दी, बल्कि शालिनी से 50 लाख रुपये लाने की मांग भी रख दी। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि शालिनी को अपने ही ससुराल के बाहर धरने पर बैठना पड़ रहा है।

हनीमून पर ही बदल गया पति का व्यवहार
शालिनी संगल की शादी 12 फरवरी 2025 को धूमधाम से प्रणव सिंघल के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली गए। शालिनी का दावा है कि वहां पहुंचते ही पति का रवैया अचानक बदल गया। उसने बातचीत बंद कर दी और फिर दहेज के रूप में 50 लाख रुपये की मांग कर दी।

"अगर इस घर में रहना है, तो लाने होंगे 50 लाख"
शालिनी के अनुसार, प्रणव ने कहा कि शादी और मकान निर्माण में काफी खर्च हुआ है, इसलिए अगर उसे इस घर में रहना है, तो मायके से 50 लाख रुपये लाने होंगे। शालिनी को उम्मीद थी कि समय के साथ हालात सुधर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

होली पर मायके भेजा, फिर ससुराल में एंट्री बंद
शालिनी ने बताया कि होली पर उसे रीति-रिवाज का हवाला देकर मायके भेज दिया गया। भरोसा दिया गया कि उसे लेने ससुराल वाले आएंगे, लेकिन जब कोई लेने नहीं आया तो वह खुद लौट आई। मगर ससुराल पहुंचने पर दरवाजे बंद कर दिए गए और अंदर घुसने नहीं दिया गया।

धरने पर बैठी शालिनी, आत्महत्या की धमकी
अपनी ससुराल में एंट्री न मिलने से आहत शालिनी अपने परिवार के साथ घर के बाहर धरने पर बैठ गई। 12 घंटे बीतने के बावजूद भी दरवाजा नहीं खोला गया। गुस्से में शालिनी और उसके परिवार ने आत्महत्या की धमकी दे दी। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News