नवरात्र से पहले कटरा में सुरक्षा हुई कड़ी, CCTV कैमरे व ड्रोन के अलावा सुरक्षाकर्मी तैनात

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चैत्र नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के मकसद से कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सहित भारी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। चैत्र (वसंत) नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रहा है और इस नौ-दिवसीय उत्सव के दौरान अधिकारियों को गुफा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। 

कठुआ जिले में बृहस्पतिवार को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ के बाद ये कदम और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं, इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हुए और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा की सुरक्षा जांच करते हुए रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमवीर सिंह ने कहा, ‘‘सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं...हम देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कटरा शहर में कई स्थानों पर सुरक्षा जांच की है और रणनीतिक स्थानों पर अतिरिक्त तैनाती की योजना बना रहे हैं।'' एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ-साथ त्वरित प्रतिक्रिया टीम को भी तैनात किया गया है और वे सतर्क हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रईस मोहम्मद भट ने कहा कि ड्रोन के साथ ही व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर सीआरपीएफ द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रा मार्ग पर उन्नत एआई क्षमताओं से लैस 500-600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। लगभग 40 हजार तीर्थयात्री प्रतिदिन माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं, सप्ताहांत में यह संख्या और भी बढ़ जाती है।'' हाल की आतंकवादी घटनाओं और आगामी ईद तथा नवरात्र त्योहारों के मद्देनजर जम्मू शहर तथा राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News