IPL 2025: आईपीएल में अंपायर्स को कितनी मिलती है सैलरी? जानकर उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:38 PM (IST)

खेल डेस्क: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) को देखने के दौरान हमें अक्सर मैदान पर खिलाड़ी, कोच और टीम स्टाफ का ध्यान जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान पर जो अंपायर होते हैं, वे भी इस खेल के अहम हिस्से हैं और उनकी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अब सवाल उठता है, कि अंपायरों को कितनी सैलरी मिलती है? क्या उन्हें भी खिलाड़ियों के समान भारी रकम मिलती है? आइए जानते हैं आईपीएल अंपायरों की सैलरी के बारे में।
आईपीएल में अंपायरों की सैलरी का क्या सिस्टम है?
आईपीएल में अंपायरों की सैलरी एक समान नहीं होती। यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे अंपायर का अनुभव, मैच का महत्व, और क्या वह नए हैं या पुराने। आईपीएल के विभिन्न मैचों में अंपायरों को अलग-अलग सैलरी मिलती है, जैसे नॉकआउट मैचों में अंपायरों को अधिक सैलरी दी जाती है, जबकि लीग स्टेज मैचों में उन्हें कम रकम मिलती है।
अनुभवी अंपायरों की सैलरी
आईपीएल के फेमस और अनुभवी अंपायरों में अनिल चौधरी, नितिन मेनन और ब्रूस ओक्सनफोर्ड जैसे नामी अंपायर शामिल हैं। इन अंपायरों को हर मैच के लिए 1,98,000 रुपये तक की सैलरी मिलती है। अनिल चौधरी, जो कि 100 से अधिक मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं, उन्हें इस सैलरी के रूप में अच्छा खासा भुगतान मिलता है। इनके पास अंपायरिंग का काफी अनुभव है, और इनकी सैलरी भी उनके अनुभव और प्रतिष्ठा के हिसाब से ज्यादा होती है।
कम अनुभवी अंपायरों की सैलरी
अब बात करते हैं कम अनुभवी अंपायरों की। जो अंपायर नए होते हैं या जिनके पास उतना अनुभव नहीं होता, उन्हें हर मैच के लिए लगभग 59,000 रुपये मिलते हैं। इनमें भारतीय अंपायर वीरेंदर शर्मा का नाम भी आता है, जिन्हें इसी रेंज में सैलरी मिलती है। हालांकि इनकी सैलरी अनुभवी अंपायरों से काफी कम होती है, फिर भी यह भी एक अच्छा भुगतान है।
एक सीजन में अंपायरों की कुल कमाई
अगर हम एक सीजन के दौरान अंपायरों की कुल कमाई की बात करें, तो एक अंपायर आईपीएल के एक सीजन में लगभग 7,33,000 रुपये तक की कमाई कर सकता है। यह कमाई मैचों की संख्या और अंपायर के अनुभव पर निर्भर करती है। इसके अलावा, अंपायरों को आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के दौरान अतिरिक्त बोनस भी मिलता है, जो उनकी कमाई को और बढ़ा देता है।
स्पॉन्सरशिप से अंपायरों की अतिरिक्त कमाई
आईपीएल में सिर्फ मैच की सैलरी ही नहीं, अंपायरों को स्पॉन्सरशिप डील्स से भी मोटी कमाई होती है। अंपायरों की प्रतिष्ठा और खेल में उनका योगदान उन्हें स्पॉन्सरशिप की ओर आकर्षित करता है, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलता है।